Site icon SoloTutes

जातिवाचक संज्ञा

जातिवाचक संज्ञा

किसी जाति के सम्पूर्ण पदार्थों व उसके समूहों का बोध कराने वाली संज्ञा को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे घर, पर्वत, मनुष्य, नदी, मोर, सभा आदि। 

जातिवाचक संज्ञा उस संज्ञा को कहते है, जिससे किसी जाति के सम्पूर्ण पदार्थों व समूहों का बोध होता हो। जैसे-  घर – ये हमे घर मे रहने वाले सभी लोगों और वस्तुओ का बोध कराता है। 

अन्य उदाहरण है – पर्वत, मनुष्य, नदी, बंदर, आदि।

जाति वाचक संज्ञाएँ निम्नलिखित स्थितियों में होती हैं –

  1. संबंधियों, व्यवसायों, पदों और कार्यो के नाम – बहन,भाई, मंत्री,जुलाहा,हलवाई, प्रोफेसर, चोर,माली।
  2. पशु -पक्षियों के नाम – घोड़ा, गाय, कौआ, तोता, मैना।
  3. वस्तुओ के नाम – मकान, कुर्सी, घड़ी,पुस्तक,कलम।
  4. प्राकृतिक तत्वों के नाम – तूफान, बिजली, वर्षा, भूकंप,ज्वालामुखी।

उम्मीद है, उपयुक्त उदाहरणों से आप व्यक्तिवाचक और जातिवाचक संज्ञा आसानी से पहचान पाएंगे।

अगले पाठांश में हम भाववाचक संज्ञा के बारे में पढ़ेंगे।

Exit mobile version